लखनऊ। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चुनाव अब नहीं होगा। निर्धारित संख्या से अधिक प्रत्याशी होने के कारण चुनाव की संभावना थी लेकिन शुक्रवार को दो लोगों के नाम वापस लेने की वजह से चुनाव की सारी संभावना समाप्त हो गई है।
सदस्य के प्रत्याशी के रूप में संभल के विधायक इकबाल महमूद और एमएलसी परवेज अली ने नाम वापस ले लिया है। अब विधायक कोटे के दो पदों के लिए दो प्रत्याशी बचे हैं। इस तरह सुल्तानपुर के विधायक अबरार अहमद और आजमगढ़ के विधायक नफीस अहमद का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बोर्ड के चुनाव के लिए सांसद, मुतवल्ली और बार कौंसिल सदस्य कोटे के दो-दो पदों के लिए पहले ही 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र भरे थे।