दरअसल, प्रदेश में अब बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां अपना रंग दिखा रही हैं। कुछ क्षेत्रों में इन्होंने भयानक रूप ले लिया है, खासतौर पर ब्रज क्षेत्र में। ब्रज के फीरोजाबाद, मथुरा, आगरा और मैनपुरी में तेज वायरल बुखार और डेंगू के कारण बड़ी संख्या में लोगो ने दम तोड़ दिया है। फीरोजाबाद नगर से भाजपा विधायक मनीष असीजा ने बताया कि कुछ दिनों में ही तेज बुखार और प्लेटलेट्स कम होने की वजह से जिले में 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर के करीब-करीब खत्म होने के साथ ही राहत महसूस कर रहे उत्तर प्रदेश में अब वायरल फीवर और डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ब्रज क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इनका ज्यादा असर है। प्रदेश में तेज बुखार के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वायरल फीवर तथा डेंगू का असर कानपुर और आसपास के जिलों में भी है। यहां पर कई जगह बिना जांच के ही डेंगू का इलाज हो रहा है। कानपुर में उर्सला और कांशीराम जिला अस्पताल में बुखार के काफी मरीज भर्ती हैं। यहां पर प्लेटलेट्स गिरते ही डेंगू मानकर इलाज किया जा रहा है।

तेज बुखार के साथ ही डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट में भारी कमी होने के कारण पीडि़तों के ठीक होने में 12 से 14 दिन लग रहे हैं या फिर वे दम तोड़ दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में प्रदेश में 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है, ”फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदायी है। उप्त्तर प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए।

error: Content is protected !!