नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) किस तरह मैदान में उतरेगी, यह अब करीब-करीब साफ हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बसपा का नाम लिये बिना साफ कर दिया है कि वे कम से कम इन दोनों दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। एक हिंदी टीवी समाचार चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्‍छा नहीं रहा है, हम उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे।”

सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है। हम छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे। साथ ही दावा किया कि दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी राज्‍य की 430 विधानसभा सीटों में से 300 को (जीत के लिहाज से) टारगेट कर रही है। उन्‍होंने दावा किया कि राज्‍य में जल्‍द ही समाजवादी पार्टी सत्‍ता में आने वाली है। कहा, गरीबों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा। स्‍वयं के कोरोना टीकाकरण को लेकर अखिलेश ने कहा, “जब पूरे यूपी का टीकाकरण हो जाएगा उसके बाद मैं टीका लगवाऊंगा।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनावो को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा है।

error: Content is protected !!