बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैगा भीकमपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में नेत्रपाल ने सैफई मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
वहीं रविवार सुबह गांव में एक साथ चार अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतकों के परिजन रो-रो बेसुध हो गए। गांव के बाहर अंत्येष्टि स्थल पर चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इसके साथ ही पांचवें घायल नेत्रपाल का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। गंभीर हालत देखकर देर रात उन्हें रेफर कर दिया गया। अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस तरह पिकअप वाहन द्वारा लोगों को कुचलने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
बता दें कि शनिवार दोपहर गांव में तेज रफ्तार पिकअप चालक को झपकी आने से वाहन सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे से जा भिड़ा था। वहां चबूतरे पर गांव के ब्रहमपाल, राम प्रकाश, ज्ञानचंद, धनपाल, रामवीर और नेत्रपाल बैठे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम प्रकाश, ज्ञानचंद और धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि ब्रह्मपाल ने बिसौली ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
देर रात नेत्रपाल को सैफई रेफर कर दिया गया परिवार वाले उन्हें लेकर कासगंज ही पहुंचे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। गांव में पांच लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…