BareillyLive, बदायूं, बदायूं : जापानी इंसेफेलाइटिस से मौत, जापानी इंसेफेलाइटिस,

स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही कैंप

BareillyLive, बदायूं। बदायूं के सहसवान क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू में एक 6 माह के बच्चे की जापनी इंसेफेलाइटिस से मौत हो गयी। बच्चे को को सप्ताह भर पहले बुखार एवं डायरिया हुआ था। हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की टीम ने मासूम की मौत जापानी इंसेफलाइटिस से होने की पुष्टि की।

परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी दहगवां के गांव भवानीपुर खैरू निवासी शमशाद के छह महीने का बेटा अदनान सप्ताह भर पहले बुखार एवं डायरिया से पीड़ित हो गया था। जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद भी मासूम की हालत में सुधार नहीं हुआ। तब परिजन उसको लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज चले गए। यहां मेडिकल परीक्षण में डॉक्टरों की टीम ने मासूम को जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि कर दी।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अदनान ने शुक्रवार की शाम दम तोड़ दिया। देर शाम परिजन मृतक के शव को लेकर गांव पहुंचे और सुपुर्द ए खाक कर दिया। इधर जापानी इंसेफेलाइटिस से जिले में मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैम्प कर रही है।

error: Content is protected !!