Lucknow : पत्रकार हितों की मांग को लेकर ‘UPJA’ का जबर्दस्त धरना, ज्ञापन सौंपा

लखनऊ। प्रदेश भर से आये पत्रकारों ने ‘‘उपजा’’ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज यहां हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना दिया। ये प्रदर्शन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्वकर्ता रतन दीक्षित की अगुवाई में एकत्र हुए थे।

पत्रकारों ने यहां पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए हाई हाई पावर कमेटी के गठन, पत्रकार पेंशन, पीजीआई में जनपद के पत्रकारों को भी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में एक ज्ञापन भी सरकार को दिया।

ज्ञापन में मांग की गयी है कि खबर लिखने अथवा दिखाने पर शासन-प्रशासन द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाता है। ये बंद होना चाहिए। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये। अन्य अनेक राज्यों की ही तरह 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत 15 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन, प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रियायती दर पर भूखण्ड अथवा भवन उपलब्ध कराना और राज्य मुख्यालय की तरह विभिन्न जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी है। इसके अतिरिक्त पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले को निस्तारित करने की मांग भी की गई।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उपजा के प्रान्तीय अध्यक्ष रतन दीक्षित ने पत्रकार साथियों का अभिवादन किया और कहा कि तमाम कठिन परिस्थितियों में दूर-दूर से आकर हमारे साथियों ने यह साबित कर दिखाया है कि हम कभी भी सही राह में चलने से पीछे नहीं रहेंगे।

प्रदेश सरकार की ओर से अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने ज्ञापन लिया। धरने में लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बनारस, प्रयागराज, चंदौली, हमीरपुर, महोबा, बांदा, झांसी, उरई, आगरा, चित्रकूट, गाजीपुर, बलिया, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर, सहित अनेक जनपदों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago