मथुरा :चौक बाजार में लस्सी के पैसे मांगने पर समुदाय विशेष के युवकों की पिटाई से घायल लस्सी विक्रेता की रविवार को सुबह मौत हो गई। उसकी मौत से दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। शव जैसे ही एंबुलेंस से चौक बाजार पहुंचा, आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंदकर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।वे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर बाजार में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
अनहोनी की आशंका पर मुस्लिम बाहुल्य दरेसी रोड का बाजार भी बंद हो गया। पुलिस ने मुआवजा दिलवाने और आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। देर शाम को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहर को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटते हुए 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात कर दिए गए। 18 मई की रात करीब आठ बजे चौक बाजार में नत्थो लस्सी भंडार पर समुदाय विशेष के सात युवक और दो महिलाएं लस्सी पीने को आए थे। रुपयों के लेनदेन को लेकर युवकों का दुकानदार भारत यादव पुत्र नत्थो यादव निवासी किशन गंगा लाल दरवाजा से विवाद हो गया। युवक उस समय तो चले गए। लगभग डेढ़ घंटा दर्जन भर युवक हाथ में लोहे की रॉड, डंडा और तमंचा आदि लेकर आ गए। युवक भारत को दुकान से घसीटते हुए बराबर स्थित मारू गली में ले गए। जमकर पिटाई की। बचाव में आए भाई पंकज को भी पीट डाला। घायल भारत को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर परिजन उसे रविवार सुबह पांच बजे आगरा के एनएन हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भारत की मौत की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। शव जैसे ही एंबुलेंस से चौक बाजार पहुंचा लोगों ने जाम लगा दिया। परिवार की महिलाएं भी चौक के चौराहा पर पहुंच गईं। मंडी रामदास, चौक बाजार, घिया मंडी, भरतपुर गेट, स्वामी घाट, होली गेट आदि का बाजार बंद हो गया। अनहोनी की आशंका में दरेसी के व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ विनय सिंह चौहान, सीओ राकेश कुमार, कोतवाल केके तिवारी, चौकी प्रभारी भरतपुर गेट प्रबल प्रताप सिंह, होली गेट चमन शर्मा आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। देर शाम मोक्षधाम पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भारत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई पंकज ने दी।

साभार Jagran

By vandna

error: Content is protected !!