मोक्षदा एकादशी आज : भगवान श्रीवराह की स्थली सोरोंजी में विशेष पंचकोसी परिक्रमा

सोरोंजी (शूकर क्षेत्र) । रविवार 25 दिसंबर (शुक्रवार) 2020 को मोक्षदा एकादशी है। मोक्षदा एकादशी (Mokshda Ekadashi) को लेकर सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन स्नान-ध्यान और व्रत से मनुष्‍यों के सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं। इस व्रत के प्रभाव से पितरों को भी मुक्ति मिलती है। इसीलिए इसे मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। माना जाता है कि यह व्रत मनुष्‍य के मृतक पूर्वजों के लिए स्‍वर्ग के द्वार खोलने में सहायता करता है।

मोक्ष प्राप्त करने की इच्‍छा रखने वाले व्यक्ति को इस एकादशी (Mokshda Ekadashi) पर व्रत रखना चाहिए। इस दिन को गीता जयंती भी मनायी जाती है क्योंकि भगवान श्रीकृष्‍ण के श्रीमुख से पवित्र श्रीमदभगवद् गीता (Bhagwad Geeta) प्रकट हुई थी। सनातन भारतीय संस्कृति में श्रीमद्भगवद्गीता पूज्य और अनुकरणीय भी है। यह विश्व का इकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है।

मोक्षदा एकादशी पर भगवान् श्री हरि विष्णु जी के तृतीय अवतार श्रीवराह भगवान् की मोक्ष स्थली कासगंज जिले के सोरों (सूकर क्षेत्र ) में “मेला मार्गशीर्ष “का भव्य आयोजन किया जाता हैं। इस दिन न केवल सोरों या उत्तर प्रदेश बल्कि राजस्थान एवं अन्यान्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में लोग सोरोंजी पहुंचकर यहां स्थित श्रीवराह मंदिर प्रांगण में स्थापित श्रीहरि की पौड़ी में स्नान करके पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। मान्यता है कि यह पंचकोसी परिक्रमा श्रीहरि की प्रदक्षिणा का सुफल प्रदान कर मोक्ष प्रदान करती है।

महात्मा संत तुलसीदास जी की जन्मभूमि, सतयुगकालीन, ऐतिहासिक, पौराणिक नगरी सोरो (सूकर क्षेत्र ) में हरि की पौड़ी में गंगा स्नान कर लोग मेला मार्गशीर्ष का आंनद लेते हैं। धार्मिक महत्व के इस मेले में बड़ी संख्या में आसपास के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं।

आदि तीर्थ सोरोंजी शूकर क्षेत्र का संक्षिप्त पौराणिक महत्व :

धरती पर जीवात्माओं के सृजन काल से ही सोरों जी मानव सभ्यता का प्रमुख केंद्र रहा है। मान्यता है कि सृष्टि में सभ्यता का सर्व प्रथम उदगम यहीं से हुआ है। ब्रह्मा जी के पुत्र मनु और मनु के पुत्र उत्तानपाद की राजधानी मानी जाती है सोरों जी।

राजा उत्तानपाद के पुत्र ध्रुव (तारा) का जन्म यहीं हुआ था। भगवान विष्णु के तृतीय वराह अवतार की मोक्ष भूमि भी यही है। भू-सम्राट हिरण्यकश्यप की राजधानी व प्रहलाद एवं होलिका का घर यही है। महर्षि भृगु की ससुराल यही है, शुक्राचार्य की ननिहाल यही है, भक्तिकाल के प्रमुख साहित्यकार हरिहरदास नरहरिदास नंददास तुलसीदास की जन्मस्थली यही है। चालुक्य राजवंश की उदगम स्थली यही है।

हिन्दू पौराणिक सभ्यता के अनगिनत ऋषियों मुनियों की साधना स्थली यही है। वृद्ध गंगा का पौराणिक मार्ग यही है। कपिल मुनि व भगीरथ की गुफा यहीं है। संसार के चार प्रमुख वट बृक्षों में से एक गृद्ध वट यहीं है। लाखों वर्ष पुरातन सीता राम मंदिर यहां है। देवी लक्ष्मी कुबेर और सौभाग्य का प्रतीक श्रीयंत्र यहां है।

पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य की तपोस्थली यही है। श्राप से मुक्ति पाने के लिए चंद्रमा की तपोस्थली यही है। जल थल और वायु में मोक्ष यहीं है। जीवन मरण का रहस्य यहीं है।

यहां प्रत्येक अमावस्या, सोमवती अमावस्या, पूर्णिमा, रामनवमी, मोक्षदा एकादशी आदि अवसरों पर तीर्थयात्रियों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है जो गंगा में स्नान कर पुण्य प्राप्त करते हैं। यहां अस्थि विसर्जन का विशेष महत्त्व है, हरि की पौड़ी में विसर्जित की गयीं अस्थियां चौबीस घंटों के अन्त तक रेणु रूप धारण कर लेती हैं, ऐसा प्रमाण आज भी प्रत्यक्ष है। यहां भगवान् वाराह का विशाल प्राचीन मन्दिर है।

सोरों सूकरक्षेत्र के तीर्थपुरोहित जगत् विख्यात हैं, इनके पास प्रत्येक परिवार के पूर्वजों का वंशानुगत इतिहास मौजूद हैं जो समय के साथ अपडेट किये जाते रहते हैं। यहां का मार्गशीर्ष मेला प्रसिद्ध पौराणिक व पारंपरिक मेला है। धन्य है वो प्राणी जिसे अपने जीवनकाल के दौरान सोरों जी में प्रवास करने का अवसर प्राप्त होता है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago