इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के घर की तरफ से हटा मस्जिद का लाउडस्पीकर, आवाज भी 50 प्रतिशत कम की गई

प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की आपत्ति के बाद उनके घर की तरफ से मस्जिद के लाउडस्पीकर हटा दिये गए हैं। कुलपति ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मस्जिद के लाउडस्पीकर से सुबह के समय होने वाली अजान की आवाज से नींद में खलल की बात कहते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। इस बीच पता चला है कि प्रो संगीता श्रीवास्तव के पत्र के बाद पुलिस ने मस्जिद के मुतवल्ली को निर्देश दिया था कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में अजान के दौरान लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम किया जाए। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मस्जिद के मुतवल्‍ली को निर्देश दिया गया है कि हाईकोर्ट की ओर से निर्धारित डेसीबल तक ही लाउडस्‍पीकर की आवाज रखी जाए, ताकि किसी को परेशानी न हो। 

क्लाइव रोड स्थित लाल मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदस्य मोहम्मद कलीम  ने बुधवार को कहा कि हम लोग एक ही समाज में रहते हैं। कुलपति जी ने अगर हमें पहले ही बता दिया होता तो हम आवाज़ कम कर देते। उनको परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। उनके घर की तरफ लगे स्पीकरों की दिशा बदल दी गई है। आवाज भी पचास फीसदी कम कर दी गई है। अगर किसी को दिक्कत होती है तो उसे और कम कर देंगे। मस्जिद कमिटी ने बताया कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो लाउस्पीकर पहले ही हटा लिए गए थे। अभी दो ही लाउस्पीकर लगे हैं। कुलपति की आपत्ति के बाद दोनों लाउडस्पीकर की आवाज 50 प्रतिशत घटा दी गई है। अब अजान की आवाज उनके घर तक नहीं जाएगी।

प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लाउडस्पीकर से होने वाली अजान की आवाज से नींद में खलल की बात करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। कुलपति ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा कि रोज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उनके आवास के समीपवर्ती मस्जिद से लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान से उनकी नींद इस तरह बाधित हो जाती है कि उसके बाद तमाम कोशिश के बाद भी वह सो नहीं पाती हैं। इसकी वजह से उन्हें दिनभर सिरदर्द बना रहता है और कामकाज भी प्रभावित होता है।  पत्र में आगे लिखा गया है कि एक पुरानी कहावत, “आपकी स्वतंत्रता वहीं खत्म हो जाती है जहां से मेरी नाक शुरू होती है”, यहां बिल्कुल सटीक बैठती है। कुलपति ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी सम्प्रदाय, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हैं। वह अपनी अजान लाउडस्पीकर के बगैर कर सकते हैं जिससे दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो। आगे ईद से पहले सहरी की घोषणा भी सुबह चार बजे होगी। यह भी उनके और दूसरों की परेशानी की वजह बनेगा। 

प्रो श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी  को लिखे शिकायतदी पत्र की प्रति मंजलायुक्त संजय गोयल, आइजी पुलिस कवींद्र प्रताप सिंह, और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भी भेजी थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago