Bareilly News

इफको के फूलपुर प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से दो अधिकारियों की मौत, 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

प्रयागराज। इफको के फूलपुर प्लांट में मंगलवार रात अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई जबकि गैस रिसाव की चपेट में आने से 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।

सूत्रोंके मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11 बजे फूलपुर प्लांट की पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इस पर उन्हें बचाने के लिए अभयनंदन पहुंचे, तो वे भी झुलस गए। वहां मौजूद कर्मचारियों इन दोनों अधिकारियों को बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान अमोनिया गैस पूरी यूनिट में फैल चुकी थी और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे। इनमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

अमोनिया गैस की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, सीएस यादव, अजीत कुशवाहा, आरआर विश्कर्मा, राकेश अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव समेत कई कर्मचारियों को इफको परिसर में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि प्रयागराज में फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुःखी है। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिवारीजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago