लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में जिस तेजी के साथ हमला कर हाहाकार मचाया था, उतनी ही तेजी के साथ इसका प्रभाव कम हो रहा है। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.4 प्रतिशत हो गया है और सक्रिय केस घटकर 22,877 ही रह गए हैं। राज्य के 75 में से 10 जिलों में ही अब कोरोना के 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। राज्य सरकार द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार 600 से अधिक मरीज होने पर आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश है।
शनिवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जिन 10 जिलों में कोरोना के रोगी 600 के मानक से अधिक हैं, उसमें मेरठ में 1,452, सहारनपुर में 1,399, लखनऊ में 1,334, मुजफ्फरनगर में 1,213, वाराणसी में 1,159, गोरखपुर में 880, गाजियाबाद में 677, गौतमबुद्धनगर 665, बुलंदशहर में 625 और बरेली में 617 रोगी हैं।
फिलहाल शुक्रवार को बुलंदशहर में 29 नए रोगियों के मुकाबले 103 मरीज स्वस्थ हुए जबकि बरेली में 15 मरीजों के मुकाबले 114 रोगी ठीक हुए। अगर यही सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा तो ये दोनों जिले भी आंशिक कर्फ्यू से मुक्त हो जाएंगे। कुशीनगर में 452, प्रयागराज में 424, लखीमपुर खीरी में 413 और आजमगढ़ में 408 रोगी हैं। ये जिले फिर आंशिक कर्फ्यू के मुहाने पर खड़े हैं। मालूम हो कि प्रदेश में 65 जिलों में 600 से कम मरीज होने के कारण वहां आंशिक कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है।
34 जिलों में मिले कोरोना के 10 से कम रोगी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 3.1 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 1,175 लोग संक्रमित पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट 0.4 प्रतिशत रह गया है। बीते 24 घंटे में 34 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज पाए गए। इसमें कानपुर देहात व श्रावस्ती ऐसे जिले रहे जहां पर कोई भी रोगी नहीं मिला। सिर्फ चार जिले ऐसे रहे जहां पर कोरोना के 50 से ज्यादा मरीज पाए गए। इनमें मेरठ में 72, मुजफ्फरनगर में 51, गौतमबुद्ध नगर में 53 और कुशीनगर में 71 मरीज मिले।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 16.9 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.5 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.4 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 136 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल 2,103 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। अब सक्रिय केस 22,877 हैं। अब तक कुल पांच करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।