May 17, 2024

The Voice of Bareilly

घर में पड़ा था पुराना नोट, बेचा तो मिल गए 47 लाख रुपये

old currency Note, Notes, Note Ban,Lottery,

New Delhi. कहावत है कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही एक किस्सा ब्रिटेन में हुआ है। वहां एक युगल के घर में कुछ पुराने नोट पड़े थे। इन नोट्स को कपल ने पुराना बेकार सा समझा था लेकिन जब उन्हें बेचा गया तो सब हैरान रह गए। इन नोट्स के बदले में उन्हें करीब 47 लाख रुपये मिले हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला ब्रिटेन के बीमिनस्‍टर शहर का है। रिपोर्ट में बताया है कि एक बुजुर्ग कपल को अपने घर के अंदर से बेहद पुराने नौ नोट मिले थे। यह नोट हालांकि कुछ साल पहले मिले थे लेकिन इनको ऐसे ही रख दिया गया था और इनको बेचा नहीं गया था। इनको अब जाकर बेचा गया जब कल ने सोचा कि अगर नहीं बेचा तो यह फट जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया कि यह सभी नौ नोट साल 1916 से 1918 के बीच के थे। नोट बेहद दुर्लभ बताए गए इसलिए इनकी नीलामी की गई। इन नोटों की बिक्री 47 लाख रुपए से ज्‍यादा में हुई। जैसे ही इन नोटों की नीलामी के बाद कुल कीमत का ऐलान हुआ, कपल भी हैरान रह गया। लोग यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर नोट कैसे दिख रहे हैं।

फिलहाल इन नोट की कीमतें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक नीलामी के दौरान जिस शख्‍स ने यह नोट खरीदे हैं वह इंटरनेशनल बैंक नोट्स सोसाइटी का प्रेसिडेंट है। वह इन नोट को सहेज कर रखना चाहता है। इन सौ साल पुराने नोट की प्रदर्शनी लगाई गई है।