वाशिंगटन, 22 जुलाई । लुसियाना के गवर्नर भारतीय-अमेरिकी बॉबी जिन्दल के छह अगस्त को होने वाली पहली रिपब्लिकन डिबेट में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अब तक उनका नाम 10 सबसे लोकप्रिय उम्मीदवारों की सूची में नहीं है ।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार शीर्ष 10 रिपब्लिकनों ने फॉक्स न्यूज द्वारा छह अगस्त को आयोजित की जाने वाली उनकी पहली रिपब्लिकन डिबेट की तैयारियां शुरू कर दी हैं । चैनल ने घोषणा की है कि हालिया सर्वेक्षण में शीर्ष 10 में आए दावेदारों को ही आमंत्रित किया जाएगा।

boby jindalअब तक सबसे आगे अरबपति डोनाल्ड ट्रंप चल रहे हैं । उनके बाद फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश हैं । जिन्दल का नाम अब तक किसी भी सर्वेक्षण में शीर्ष 10 की सूची में नहीं आया है । उनकी राष्ट्रीय लोकप्रियता की दर दो-तीन प्रतिशत के आसपास है । पॉलिटिको ने कल खबर दी कि जिन्दल और रिक संतोरम दो बड़े उम्मीदवार हैं जो पहली रिपब्लिकन डिबेट से बाहर हैं।

जिन्दल को केवल तभी अवसर मिल सकता है जब उनकी राष्ट्रीय लोकप्रियता में महत्वपूर्ण सुधार हो या शीर्ष दस में निचले पायदान पर मौजूद दावेदारों की लोकप्रियता घट जाए ।

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!