रियाद। इस साल हज यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए यह खबर निराश करने वाली है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह पवित्र यात्रा भी प्रभावित हुई है। सऊदी अरब ने शनिवार को ऐलान किया है कि इस साल हज में सिर्फ देश के नागरिकों को ही आने का मौका मिलेगा। देश के ऐसे 60 हजार लोगों को जुलाई से शुरू हो रही हज यात्रा में जाने की इजाजत मिलेगी जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, हज मंत्रालय का कहना है कि इस साल सीमित संख्या में सिर्फ देश के लोगों के लिए ही हज की इजाजत होगी। 18-65 साल की उम्र के लोग जो हज करना चाहते हैं उन्हें वैक्सीन लगवानी होगी। उन्हें लंबे समय तक रहने वाली कोई बीमारी भी नहीं होनी चाहिए। बयान में कहा गया है, “सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।” पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना गया था। सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं।