डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में घोषित किया राष्ट्रीय आपातकाल

वाशिंगटन।अमेरिका में राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कार्यकारी आदेश पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बाद देश में आपातकाल लागू हो गया है। व्‍हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी सुरक्षा के लिहाज के यह आपातकाल जरूरी था। राष्ट्रपित ट्रंप के इस कदम से अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ट्रंप मैक्सिको सीमा पर इस दीवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताते आए हैं। इसका उद्देश्य अवैध आप्रवासियों को देश में घुसने से रोकना और नशीली दवाओं पर अंकुश लगाना है। 

 अमेरिका के संविधान में आपातकाल की घोषणा के बाद सभी शक्तियां राष्‍ट्रपति में निहित होती हैं। आपातकाल में सभी वित्‍तीय शक्तियां भी राष्‍ट्रपति को प्राप्‍त हो जाती हैं। जाहिर है कि राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वित्‍तीय सहायता के लिए कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी। वह सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए आसानी से धनराशि हासिल कर सकेंगे।

ट्रंप ने पहले ही दी थी धमकी

गौरतलब है कि जनवरी के पहले हफ्ते में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसदों से मुलाक़ात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी वह संसद की मंज़ूरी के बिना मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं। उस दौरान  उन्‍होंने डेमोक्रेट सांसदों से मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड को मंज़ूरी देने का अनुरोध किया था।  

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सैंडर्स सारा ने कहा कि इस आपातकाल का मकसद देश को राष्‍ट्रीय सुरक्षा और मानवीय संकट से उबारना है। राष्‍ट्रपति चुनाव के वक्‍त ट्रंप ने अपने देश की सुरक्षा के लिए जो वचन दिए थे, वह अपने उन वचनों पर कायम हैं।

 राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को लेकर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आई है। डेमोक्रेट्स ने कहा कि वह राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा किए जाने के कदम को देश की सर्वोच्‍च अदालत में चुनौती देंगे। सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना एक निरर्थक और कानूनविहीन कार्य है। यह राष्ट्रपति पद की शक्ति का घोर दुरुपयोग है। विपक्ष ने इसे ट्रंप का हताशा भरा कदम करारा दिया है।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

12 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

13 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

18 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago