डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में घोषित किया राष्ट्रीय आपातकाल

वाशिंगटन।अमेरिका में राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कार्यकारी आदेश पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बाद देश में आपातकाल लागू हो गया है। व्‍हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी सुरक्षा के लिहाज के यह आपातकाल जरूरी था। राष्ट्रपित ट्रंप के इस कदम से अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ट्रंप मैक्सिको सीमा पर इस दीवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताते आए हैं। इसका उद्देश्य अवैध आप्रवासियों को देश में घुसने से रोकना और नशीली दवाओं पर अंकुश लगाना है। 

 अमेरिका के संविधान में आपातकाल की घोषणा के बाद सभी शक्तियां राष्‍ट्रपति में निहित होती हैं। आपातकाल में सभी वित्‍तीय शक्तियां भी राष्‍ट्रपति को प्राप्‍त हो जाती हैं। जाहिर है कि राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वित्‍तीय सहायता के लिए कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी। वह सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए आसानी से धनराशि हासिल कर सकेंगे।

ट्रंप ने पहले ही दी थी धमकी

गौरतलब है कि जनवरी के पहले हफ्ते में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसदों से मुलाक़ात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी वह संसद की मंज़ूरी के बिना मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं। उस दौरान  उन्‍होंने डेमोक्रेट सांसदों से मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड को मंज़ूरी देने का अनुरोध किया था।  

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सैंडर्स सारा ने कहा कि इस आपातकाल का मकसद देश को राष्‍ट्रीय सुरक्षा और मानवीय संकट से उबारना है। राष्‍ट्रपति चुनाव के वक्‍त ट्रंप ने अपने देश की सुरक्षा के लिए जो वचन दिए थे, वह अपने उन वचनों पर कायम हैं।

 राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को लेकर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आई है। डेमोक्रेट्स ने कहा कि वह राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा किए जाने के कदम को देश की सर्वोच्‍च अदालत में चुनौती देंगे। सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना एक निरर्थक और कानूनविहीन कार्य है। यह राष्ट्रपति पद की शक्ति का घोर दुरुपयोग है। विपक्ष ने इसे ट्रंप का हताशा भरा कदम करारा दिया है।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

50 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago