british-indian-of-the-yearलंदन। ब्रिटेन की 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप के विजेता भारतीय मूल के आठ वर्षीय स्कूली छात्र को इस क्षेत्र में उसकी उपलब्धि के लिये ब्रिटिश इंडियन ऑफ द इयर नामित किया गया है।

ईश्वर शर्मा को व्यक्तिगत और कलात्मक योग में कई सम्मान मिल चुके हैं । और इस साल जून में कनाडा के विन्नीपेग में आयोजित वर्ल्ड स्टूडेंट गेम्स 2018 में उसने ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

योग चैंपियनशिप के विजेता का खुद से ही मुकाबला 

केंट के सेंट माइकल्स प्रीप्रेटरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं किसी और के बजाए खुद से मुकाबला कर रहा हूं, जो मुश्किल आसन करने के लिये मुझे चुनौती देता है। ‘उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा योग का छात्र रहूंगा और मैं अपने शिक्षकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने अपना ज्ञान मुझसे साझा किया। ‘

ईश्वर शर्मा:ब्रिटिश इंडियन ऑफ द इयर

इस हफ्ते के शुरू में बर्मिंघम के आयोजित छठे वार्षिक सम्मान समारोह में ईश्वर शर्मा यंग अचीवर श्रेणी में ब्रिटिश इंडियन ऑफ द इयर नामित किया गया था।

error: Content is protected !!