टैक्स बढ़ाने के विरोध में फ्रांस में इमरजेंसी के आसार, लोग हिंसा पर उतारू

पेरिस। फ्रांस में इमैनुअल मैक्रों सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने अब उग्र रूप ले लिया है। हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पेरिस में कोहराम मचा रखा है। पूरे शहर में आगजनी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शनकारी चेहरे पर मास्क लगाकर और लोहे का रॉड लेकर पूरे शहर में घूम रहे हैं। शनिवार को करीब दर्जन भर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में अब तक 133 लोग घायल हो चुके हैं। पेरिस में बड़ी संख्या में लोग आपात स्थिति में पहने जाने वाले पीले रंग के जैकेट पहन कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी के साथ ही देश में हालात धीर-धीरे बेकाबू हो रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार आपातकाल (Emergency) की घोषणा करने पर विचार कर रही है। सरकारी प्रवक्ता बेंजामिन ने लोगों से शांति बनाए रखने और बातचीत के लिए आगे आने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि राजधानी में ऐसे प्रदर्शन 17 नवंबर से हो रहे है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जल्द ही प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे।

अब तक 412 गिरफ्तार

राष्ट्रपति मैक्रों अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-20  सम्मेलन में भाग लेने गए हुए हैं। वापसी के बाद वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सुरक्षा का काम देख रहे सर्वोच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ताजा आंकड़ों के अनुसार पेरिस पुलिस ने शनिवार को अबतक की सबसे ज्यादा हिंसा में शामिल 412 लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 378 लोग ऐसे ही मामलों में हिरासत में लिये गए थे।

उपद्रव में घायल हुए कुल 133 लोगों में सुरक्षाबलों के 23 सदस्य भी शामिल हैं। इससे पहले मैक्रों ने ब्यूनस आयर्स से वापसी से पहले कहा कि वह हिंसा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। राषट्रपित मैक्रों ने कहा, ‘‘अधिकारियों पर हमले, वाणिज्य-व्यापारिक परिसरों में लूटपाट, राहगीर-पत्रकारों को धमकी देना या आर्क दू त्रायंफ का उल्लंघन करना किसी भी सूरत में तर्कपूर्ण नहीं हो सकता है।’’

ब्यूनस आयर्स में जलवायु परिवर्तन की दिशा में समान विचारधारा वाले सभी देशों को साथ लाने के लिए मैक्रों पूरी जी-जान से कोशिश कर रहे हैं जहां उनसे बार-बार फ्रांस में चल रहे प्रदर्शनों पर सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा, ‘‘इस हिंसा के लिए दोषी लोग बदलाव नहीं चाहते हैं, वे लोग सुधार नहीं चाहते, उन्हें सिर्फ अराजकता चाहिए।’’

मैक्रों ने कहा, ‘‘उन सभी की पहचान की जाएगी और कानून की जद में लाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पेरिस वापसी के साथ ही प्रदर्शनों के सिलसिले में अपने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ बैठक करेंगे। मैक्रों ने कहा, ‘‘मैं हमेशा बहस का सम्मान करूंगा। मैं हमेशा विपक्ष की बात सुनूंगा लेकिन हिंसा को कभी स्वीकार नहीं करूंगा।’’

 

 

gajendra tripathi

Recent Posts

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

24 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

42 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago