World

कालापानी विवाद: नए नक्शे को मान्यता देने के बाद भारत के खिलाफ इस तैयारी में है नेपाल

टनकपुर/बनबसा (चंपावत)। नेपाल ने बुधवार को भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधूरा समेत 372 वर्ग किमी. क्षेत्र को अपने देश का हिस्सा बताते हुए तैयार किए गए नए राजनीतिक और प्रशासनिक नक्शे को संवैधानिक मान्यता दे दी है। नेपाल की भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरीबी निवारण मंत्री पद्मा अर्याल ने नए नक्शे को सार्वजनिक भी कर दिया है।

भारत के विरोध को दरकिनार कर उन्होंने नए नक्शे पर भारत के सकारात्मक रुख की उम्मीद भी जता दी। नेपाल अब अपने नए नक्शे के संबंध में संयुक्त राष्ट्रसंघ के अलावा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं एवं समुदायों को जानकारी देने की तैयारी करने जा रहा है।

नेपाल प्रधानमंत्री कार्यालय के मुख्य सचिव लोकदर्शन रेग्मि ने बुधवार को इस आशय का आदेश भी जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक अब नेपाल की सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं, सरकारी कार्यालयों, सांसद चिह्न, संविधान के लोगो, संविधान की किताब और शिक्षा में पुराने नक्शे की जगह नए नक्शे का प्रयोग होगा।

भारत से सकारात्मक रुख की उम्मीद

नेपाल सरकार की भूमि व्यवस्था सहकारी एवं गरीबी निवारण मंत्री पद्मा अर्याल ने अपने मंत्रालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नए नक्शे का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि नेपाल को विश्वास है कि इस नए नक्शे पर भारत का रुख सकारात्मक होगा।

उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता में जल्द विवाद सुलझने की उम्मीद जताई। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रमुख सलाहकार बिष्णु रिमाल ने भी बुधवार को नए नक्शे को ट्विटर पर जारी किया। नेपाल सरकार इस नक्शे पर 18 मई को ही मुहर लगा चुकी थी।

भारत की 372 वर्ग किमी भूमि को अपना दर्शाया

नए नक्शे के मुताबिक अब नेपाल का नया क्षेत्रफल 1 लाख 47 हजार 5 सौ 16 वर्ग किलोमीटर है। इस नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी, लिम्यिधूरा सहित करीब 372 वर्ग किमी क्षेत्र को नेपाल में दर्शाया गया है। इस नक्शे के माध्यम से नेपाल भारत पर 372 वर्ग किलोमीटर भूमि को अतिक्रमण किए जाने की बात कह रहा है।

लिपुलेख तक सड़क के उद्घाटन के बाद से गरमाया विवाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 मई को लिपुलेख तक जाने वाली सड़क के उद्घाटन करने के बाद से यह विवाद गरमाया हुआ है। नेपाल का दावा है कि यह सड़क नेपाल से होकर गुजरती है। बगैर उसकी सहमति के कोई भी देश ऐसा कैसे कर सकता है। उत्तराखंड से लगी सीमा के आसपास के इलाकों में नेपाल के नए नक्शे का विरोध हो रहा है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago