first-gay-eu-leader-luxamberg pm 15052015लक्जमबर्ग। लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बीटेल ने शुक्रवार को अपने पुरुष मित्र गॉथियर डेस्टिने के साथ विवाह कर लिया। इससे पहले ये दोनों लंबे समय से पार्टनर के तौर पर साथ रह रहे थे। इसके साथ ही 42 वर्षीय बीटेल अपने पद पर रहते हुए समलैंगिक विवाह करने वाले यूरोपीय संघ के पहले नेता हो गए हैं।

लक्जमबर्ग में भी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के बाद यह पहली शादी है। इसी साल जनवरी में इसने समलैंगिक शादी को मान्यता दी थी। बेल्जियम निवासी गॉथियर डेस्टिने पेशे से वास्तुकार हैं।

सिटी हॉल के बाहर अपने प्रधानमंत्री को बधाई देने सैकड़ों लोग जमा हुए थे। शादी रचाने के बाद दोनों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर बीटेल ने कहा कि आज लक्जमबर्ग एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। विवाह समारोह में बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल व एस्टोनिया के तवी रोइवास भी मौजूद थे।

माइकल ने कहा कि मैं अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए आया हूं। यह उनके लिए एक महान क्षण है और मुझे वहां मौजूद रहना होगा। पेशे से वकील रह चुके बीटेल ने सात साल पहले एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान खुद के समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, उसी समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे डेस्टिने खुलकर सामने नहीं आए थे। गौरतलब है कि दिसंबर 2013 में जीन क्लाउड जंकर की 19 साल पुरानी सरकार को हराकर वे प्रधानमंत्री बने थे।

error: Content is protected !!