PAKISTAN ELECTION:पीटीआई 119 सीटों पर आगे,इमरान खान ने जीती अपनी सीट

नई दिल्ली/इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में संपन्न हुए आम चुनाव के अंतिम रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।जियो न्‍यूज के मुताबिक, इमरान खान ने अपनी सीट नेशनल असेंबली इस्‍लामाबाद 2 पर 92,891 वोटों से जीत हासिल की है। साथ ही उनकी पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है। चुनावों में मिल रही जीत पर उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर है। समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है। चुनावों के नतीजों की घोषणा में देरी हो रही है।

पाकिस्‍तान चुनाव आयोग के सचिव बाबर याकूब ने बताया कि चुनाव परिणाम में दबाव के कारण देरी हो रही है। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि इसके चलते परिणाम जारी करने की प्रक्रिया रोक दी गई है।

वहींं, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल- एन) इन चुनावों में पीछे है और उसे 61 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

आतंकी सरगना हाफिज सईद नहीं खुल पाया खाता

खास बात यह है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक का खाता तक नहीं खुल पाया है।

वहीं नियमों के मुताबिक पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग को मतदान के नतीजे फॉर्म 45 में उपलब्‍ध कराने होते हैं।लेकिन आयोग हैदराबाद और खी में फॉर्म 45 के बजाय सादे कागजों में ही नतीजे उपलब्‍ध करा रहा है। इसके कारण चुनावों में गड़बड़ी की आशंका भी उठाई जा रही है।

सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटें चाहिए

हालांकि, अभी तक पाकिस्तान की हंग असेंबली बनती हुई दिख रही है।272 सीटों पर हुए चुनावों में पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटें चाहिए।हालांकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि यदि इस संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो पीपीपी ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकती है।

पीएमएल- एन ने मतगणना प्रक्रिया पर आपत्ति जताई

इस बीच पीएमएल- एन ने मतों की गणना की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को कई निवार्चन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से बाहर किया गया है। पीपीपी के मौला बक्स चंदियों ने भी दावा किया कि उनकी पार्टी के एजेंटों को बादिन में मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया गया।

इमरान को हासिल है सेना और आईएसआई का समर्थन, विरोधियों का आरोप

इन चुनावों में इमरान खान के विरोधियों ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी यानि पीटीआई को पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला हुआ है।इस कारण उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ थोड़ी बढ़त हासिल है। इमरान खान ने दावा किया है कि वह देश की अब तक की राजनीतिक पार्टियों को मात देकर एक ‘नया पाकिस्तान’ बनाएंगे ।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago