इस्लामाबाद। पहले उड़ी में सर्जिकल स्ट्राइक और फिर बालाकोट में एयर स्ट्राइक, आतंकवाद के खिलाफ भारत के इन दो बड़ी कार्रवाई ने पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व को हिलाकर रख दिया है। हालत यह है कि पाकिस्तान को भारत द्वारा एक बार फिऱ हमला किए जाने का डर सता रहा है।

डॉन अखबार के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार के पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच देश पर एक और हमले की योजना बना रहा है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीती 14 फरवरी को सीआरपीओफ के काफिले पर पाकिस्तान स्थिति आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत की वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के बालाकोट में हमला कर आतंकवादियों को कई ठिकानों को नष्ट कर दिया था। तबाह किए गए ठिकानों में जैश का दूसरा सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल था। बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद की ओर से किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत की तरफ से पीओके और पाकिस्तान में जैश के प्रमुख ठिकाने पर कार्रवाई की गई थी। 

डॉन अखबार के अनुसार मुल्तान में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत एक नई योजना बना रहा है।’’ अखबार ने कुरौशी के हवाले से कहा है कि तैयारियां की जा रही हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमले के आसार हैं। हमारी जानकारी के अनुसार 16 से 20 अप्रैल के बीच कार्रवाई हो सकती है।

कुरैशी यहीं पर नहीं रुके बल्कि कहा कि एक नए हमले का ताना-बाना रचा जा सकता है और इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को सही ठहराना और इस्लामाबाद के खिलाफ राजनयिक दबाव बढ़ाना होगा।  

error: Content is protected !!