maleeha-lodhiन्यूयॉर्क। अमेरिका की ओर से इस्लामाबाद से अपनी परमाणु गतिविधियों को लेकर संयम बरतने की अपील करने के एक दिन बाद आज पाकिस्तान ने कहा कि उसके परमाणु कार्यक्रम को ‘सीमित नहीं किया जा सकता’ और दुनिया को पहले भारत की परमाणु गतिविधियों पर रोक लगाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने यहां विदेश सचिव एजाज चौधरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आग्रह किया था कि वह पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करें। बहरहाल, उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री को इस बात से अवगत करा दिया गया कि पाकिस्तान से जिन पेशकश को लेकर उम्मीद की जा रही है उसे भारत द्वारा भी क्रियान्वित किया जाना चाहिए।

मलीहा ने कहा, ‘पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित नहीं किया जा सकता। दुनिया को पहले भारत की परमाणु गतिविधियों पर विराम लगाना चाहिए।’ प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात पर मलीहा ने कहा, ‘परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में पाकिस्तान को शामिल किए जाने को लेकर चर्चा की गई।’ चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जितनी कार्रवाई की है उतना किसी दूसरे देश नहीं किया।

 

error: Content is protected !!