Tourism in saudi, सऊदी, होटलों में अब बिना शादी भी साथ रह सकेंगे पुरुष और महिला, world neews,concept pic

नई दिल्ली। सऊदी अरब के होटलों में विदेशी पुरुष और महिलाएं बिना अपने संबंधों को साबित किये बिना भी रह सकेंगे। सऊदी अरब ने अपने देश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटक वीजा प्रणाली शुरू करने के बाद यह कदम उठाया है। इस फैसले के बाद अब सऊदी अरब में आने वाले अविवाहित महिलाओं और पुरुषों को होटल के कमरों में एक साथ रूकने के लिए अपने

बीच के संबंधों को साबित करने की जरुरत नहीं होगी। सऊदी अरब में शादी के बिना महिला और पुरुष के एक साथ रहने पर प्रतिबंध है। अरबी भाषा के अखबार ओकाज ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, “सऊदी अरब के सभी नागिरकों को होटल में रूकने से पहले रिश्तों को प्रमाणित करने के लिए पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य है, किंतु विदेशी पर्यटकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। सभी

महिलाएं (सऊदी अरब की महिलाएं भी) पहचान पत्र दिखाकर होटल के कमरों में अकेले रह सकती हैं।”पिछले सप्ताह, सऊदी अरब ने तेल नियार्त के अलावा अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार देने के उद्देश्य से 49 देशों के विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोले दिए। हालांकि सऊदी अरब में शराब अभी भी प्रतिबंधित है। एजेंसी

By vandna

error: Content is protected !!