blast-in-saudi-shiya-masjid 23051501रियाद। सउदी अरब के पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद में आज जुमे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई। आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

सरकार से जुड़े अखबार ‘अल-शार्क’ के प्रबंध संपादक हबीब महमूद ने बताया कि रेड क्रेसेंट के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विस्फोट में 21 लोग मारे गए और 28 घायल हुए हैं। यह धमाका कातिफ की एक शिया मस्जिद में हुआ। गृह मंत्रालय ने हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

सउदी अरब के पूर्वी प्रांत में पहले भी सुन्नी चरमपंथियों ने जातीय तनाव पैदा करने का प्रयास किया है। बीते नवंबर महीने में गोलीबारी की एक घटना भी हुई थी। इस इलाके में बड़ी संख्या में शिया आबादी है।

इससे पहले गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कातिफ प्रांत के कुदेह इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक व्यक्ति ने बम विस्फोट किया जो उसने अपने कपड़ों के नीचे बांध रखा था।

एक कार्यकर्ता ने कहा कि कातिफ अस्पताल ने इस हमले के बाद लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया तथा छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को भी बुला लिया है।

साभार : भाषा
error: Content is protected !!