Iranतेहरान, 3 जनवरी। सऊदी अरब के एक शीर्ष शिया धर्मगुरू को फांसी की सजा दिए जाने से गुस्साई भीड़ ने तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास को आग लगा दी। बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया। इरना समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरान के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहाद में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सऊदी वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी।

सऊदी अरब में 56 वर्षीय शीर्ष धर्मगुरू निम्र अल निम्र को मौत की सजा के एलान के कुछ घंटों बाद ही यह घटना हुई। निम्र वर्ष 2011 से सऊदी अरब में सरकार विरोधी आंदोलन के प्रमुख नेता रहे । उन्हें मौत की सजा दिए जाने के बाद ईरान और इराक के शियाओं में काफी गुस्सा है।

error: Content is protected !!