दो शादियां करने को बना कानूनइंटरनेट डेस्क, नयी दिल्ली। भारत में दो पत्नियां रखना अपराध की श्रेणी में आता है। हिन्दू समाज में अगर कोई दो पत्नी रखता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है। इसके विपरीत दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां की सरकार ने कानून बनाकर व्यक्ति को दो शादियां करने की अनुमति दी है। बल्कि उसे प्रोत्साहित करने को दो शादियां करने पर इनाम भी देने का ऐलान किया है। यह देश है संयुक्त अरब अमीरात, जिसने यह कानून शुरू किया गया है।

एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में संयुक्त अरब अमीरात में अविवाहित लड़कियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के मद्देनजर वहां की सरकार ने ऐलान किया है कि जो दो शादी करेगा उसे इनाम के तौर पर मकान भत्ता दिया जाएगा। यह घोषणा यूएई के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ. अबदुल्ला बेलफैल अल नुईमी ने बुधवार को हुए एक प्रोग्राम में यह घोषणा की।

दिया जाएगा मकान भत्ता

उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि दो बीवीयां रखने वाले सभी लोगों को शेख जायद हाउसिंग कार्यक्रम के तहत मकान भत्ता दिया जाएगा। यह मकान भत्ता दूसरी पत्नी के लिए होगा। यह एक पत्नी वाले परिवार को पहले मिल रहे मकान के अतिरिक्त होगा। मंत्री ने कहा कि दूसरी पत्नी के लिए भी उसी तरह के रहन-सहन की व्यवस्था होनी चाहिए, जैसा कि पहली पत्नी के लिए होती है।

उन्होंने आगे कहा कि इस स्कीम से लोग दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या भी कम होगी। आपको बता दें कि यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या बढ़ने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।

error: Content is protected !!