तेहरान। यूक्रेन के एक यात्री विमान के ईरान की राजधानी तेहरान के खामेनेई हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 170 लोगों की मौत हो गई। यह बोईंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार सभी क्रू-मेंबर और यात्रियों की मौत हो गई है।
इससे पहले कहा गया था कि विमान में 180 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन प्रवक्ता रजा जाफरजादेह ने कहा कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिम बाहरी इलाके में दुर्घटना स्थल पर एक जांच दल मौजूद है। राष्ट्रीय विमानन विभाग की एक जांच टीम को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही स्थान पर भेज दिया गया था। हालांकि, एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गई। ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद यह हादसा हुआ है। बता दें कि ईरान ने उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की हैं।
पहले भी हुए कई विमान हादसे
बोइंग 737-800 एक बहुत ही सामान्य सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन जेटलाइनर है जो मध्यम से कम दूरी की उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है। दुनियाभर में एयरलाइंस द्वारा इस तरह के हजारों विमानों का उपयोग किया जाता है। 1990 के दशक के उत्तरार्ध में पेश किया गया, यह बोइंग 737 मैक्स की तुलना में एक पुराना मॉडल है। जिसे दो घातक दुर्घटनाओं के बाद लगभग 10 महीनों तक के लिए अंडरग्राउंड रखा गया था। पिछले कई सालों में 737-800 विमान घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं।