टेक्सास। आजकल वैंपायर को लेकर पश्चिमी जगत में लोगों के बीच खूब उत्सुकता है। लोग इन बातों पर विश्वास ही नहीं करते बल्कि इस रास्ते पर चलना भी खूब पसंद करते हैं। जी हां अमेरिका में एक महिला जिसका नाम ब्लट कैट्चेन है वह अपना खून दूसरों को पिलाती है।
28 वर्षीय केट्चेन का बॉयफ्रेंड माइकल वैचमाइल है। वह अपने आपको स्वघोषित वैंपायर कहता है और कैटचेन का खून पीता है। अचरज की बात यह है कि कैटचेन उसे अपना खून सहर्ष पीने देती है।
अमेरिका में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें मनुष्य का रक्ता अच्छा लगता है। दरअसल, ये ऐसे मनोरोगी होते हैं जो मनुष्य का रक्त चखते हैं पीतें नहीं हैं। उनके मुताबिक इससे उन्हें ऊर्जा मिलती है। ब्लट कैटचेन बताती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड माइकल उनका खून पीते हैं और वह खुशी -खुशी इसकी अनुमति दे देती हैं।
ब्लट की पीठ व पेट पर ब्लेट के कट के कई निशान भी हैं। ये वही निशान हैं जिनसे माइकल ने उनका रक्त पिया। ब्लट कहती हैं कि फिल्मों के उलट यह प्रक्रिया बहुत ही सुरक्षित रहती है। साफ स्वच्छ ब्लैड से एक इंच का लंबा घाव किया जाता है और माइकल सक्शन कप के जरिए रक्त पीते हैं।