नई दिल्ली,18 मार्च। केंद्रीय विद्यालय संगठन, जम्मू ने पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 431 है।
इन सभी पदों पर वेतनमान विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.kvsrojammu.org से निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें।
विधिवत रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित आवश्यक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर उसे ‘केंद्रीय विद्यालय संगठन, रीजनल ऑफिस जम्मू, गवर्मेंट हॉस्पिटल रोड, गांधीनगर, जम्मू-180004‘ के पते पर भेजें। रीजनल ऑफिस में आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2016 है।
सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार/क्लास रूम आब्जर्वेशन के आधार पर किया जाएगा। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगऑन करें।