holi and smart phoneनयी दिल्ली। देश, खासकर युवा होली की मस्ती में डूबने लगे हैं। हर्ष उल्लास से भरे इस पर्व में लोग गुलाल और पानी वाले रंगों से होली खेलते हैं। होली है, तो उल्लास है। ऐसे में सेल्फी तो बनती है, लेकिन यही रंग का खेलना हमारे फोन के लिए खतरे की घण्टी भी है। होली खेलते समय हम यह भूल जाते हैं कि हमारे साथ हमारा फोन भी है। अगर आप चाहते है कि होली की मस्ती के बीच आपका फोन सही-सलामत रहे तो ये खबर आपके बहुत काम की है। यहां हम बता रहे हैं आपको 10 ऐसे टिप्स जो आपके फोन को बचा सकते हैं-

10 ऐसे टिप्स जो बचा सकते हैं आपके फोन को

1- होली के दिन अक्सर हाथ भीगे होते हैं, तो बेहतर यह है कि आप गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल ना करें। हाथ को सुखाकर ही अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

2- होली में जगह-जगह बच्चें पानी के गुब्बारे और पानी से भरी पिचकारी के साथ नजर आते हैं। ऐसे में आप अपने फोन को बचाने के लिए बाजार में उपलब्ध वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3- होली खेलने से पहले आप अपने फोन को जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में भी रख सकते हैं। बाजार में काफी कम कीमत में आपको ये पाउच आसानी से मिल जाते हैं।

4- सिर भीगा हुआ हो तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि अगर कान के पास पानी हुआ तो फोन में पानी जा सकता है। ऐसे में फोन के खराब होने की आशंका बहुत ज्यादा हो जाती है।

5- होली के दिन अगर आप फोन लेकर बाहर जा रहे हैं, तो इयरफोन या ब्लूटूथ ले जाना मत भूलिए। इसका इस्तेमाल करने पर आप होली पर फोन में आसानी से बात कर सकते है।

6- अगर इतना प्रोटेक्ट करने के बाद भी आपके मोबाइल फोन में पानी चला गया है तो, न तो कॉल रिसीव करें और न ही कॉल डायल करें। क्योंकि ऐसा करने से सिग्नल कैच करने की कोशिश में स्पार्किंग की दिक्कत हो सकती है।

7- मोबाइल फोन में अगर पानी चला गया है तो फोन को स्विच ऑफ कर दें और फोन की बैटरी निकाल दें। सूखने के बाद इसे ढंग से साफ कॉटन कपड़े से पोंछे।

8- मोबाइल फोन जब तक पूरा एकदम सही तरीके से सूख न जाए, इसे ऑन न करिए। अंदर नमी बची रह सकती है।

9- एक पुराना और कारगर तरकीब यह है कि आप मोबाइल फोन को भींगने पर पोंछने के बाद चावल के डिब्बे में बीच में रख दें। करीब 12 घंटे तक फोन को रखा रहने दें। इससे फोन के भीतर की नमी गायब हो जाएगी।

10- अक्सर लोग कहते हैं कि सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें लेकिन यह सही नहीं है। फोन में मौजूद मदर बोर्ड में दिक्कत आने के चांसेस हो सकते हैं। आप वैक्‍यूम क्‍लीनर से भी मोबाइल सुखा सकते हैं।

error: Content is protected !!