Follow करें ये टिप्स और होली के रंगों से बचायें अपने स्मार्टफोन को

नयी दिल्ली। देश, खासकर युवा होली की मस्ती में डूबने लगे हैं। हर्ष उल्लास से भरे इस पर्व में लोग गुलाल और पानी वाले रंगों से होली खेलते हैं। होली है, तो उल्लास है। ऐसे में सेल्फी तो बनती है, लेकिन यही रंग का खेलना हमारे फोन के लिए खतरे की घण्टी भी है। होली खेलते समय हम यह भूल जाते हैं कि हमारे साथ हमारा फोन भी है। अगर आप चाहते है कि होली की मस्ती के बीच आपका फोन सही-सलामत रहे तो ये खबर आपके बहुत काम की है। यहां हम बता रहे हैं आपको 10 ऐसे टिप्स जो आपके फोन को बचा सकते हैं-

10 ऐसे टिप्स जो बचा सकते हैं आपके फोन को

1- होली के दिन अक्सर हाथ भीगे होते हैं, तो बेहतर यह है कि आप गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल ना करें। हाथ को सुखाकर ही अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।

2- होली में जगह-जगह बच्चें पानी के गुब्बारे और पानी से भरी पिचकारी के साथ नजर आते हैं। ऐसे में आप अपने फोन को बचाने के लिए बाजार में उपलब्ध वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3- होली खेलने से पहले आप अपने फोन को जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में भी रख सकते हैं। बाजार में काफी कम कीमत में आपको ये पाउच आसानी से मिल जाते हैं।

4- सिर भीगा हुआ हो तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि अगर कान के पास पानी हुआ तो फोन में पानी जा सकता है। ऐसे में फोन के खराब होने की आशंका बहुत ज्यादा हो जाती है।

5- होली के दिन अगर आप फोन लेकर बाहर जा रहे हैं, तो इयरफोन या ब्लूटूथ ले जाना मत भूलिए। इसका इस्तेमाल करने पर आप होली पर फोन में आसानी से बात कर सकते है।

6- अगर इतना प्रोटेक्ट करने के बाद भी आपके मोबाइल फोन में पानी चला गया है तो, न तो कॉल रिसीव करें और न ही कॉल डायल करें। क्योंकि ऐसा करने से सिग्नल कैच करने की कोशिश में स्पार्किंग की दिक्कत हो सकती है।

7- मोबाइल फोन में अगर पानी चला गया है तो फोन को स्विच ऑफ कर दें और फोन की बैटरी निकाल दें। सूखने के बाद इसे ढंग से साफ कॉटन कपड़े से पोंछे।

8- मोबाइल फोन जब तक पूरा एकदम सही तरीके से सूख न जाए, इसे ऑन न करिए। अंदर नमी बची रह सकती है।

9- एक पुराना और कारगर तरकीब यह है कि आप मोबाइल फोन को भींगने पर पोंछने के बाद चावल के डिब्बे में बीच में रख दें। करीब 12 घंटे तक फोन को रखा रहने दें। इससे फोन के भीतर की नमी गायब हो जाएगी।

10- अक्सर लोग कहते हैं कि सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें लेकिन यह सही नहीं है। फोन में मौजूद मदर बोर्ड में दिक्कत आने के चांसेस हो सकते हैं। आप वैक्‍यूम क्‍लीनर से भी मोबाइल सुखा सकते हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago