Rakesh Sharma ji

बरेली लाइव डेस्क। भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बन चुका है। चंद्रमा से लेकर मंगल तक की दूरी माप चुका है। लेकिन इसके पीछे सबसे पहले कदम के रूप में रूस के अंतरिक्ष यान में बैठकर भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष में गये थे। आज राकेश शर्मा जी का 71वां जन्मदिन है। आइये आपको बताते हैं कि प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा जी के जीवन से सम्बंधित 10 विशेष बातें :-

1-राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पटियाला,पंजाब में हुआ।

2- रशियन रॉकेट सोएज T-11 ने 2 अप्रैल 1984 को उड़ान भरी। इस टीम के सदस्य थे राकेश शर्मा जी। भारत ने अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी,पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था।

3- राकेश शर्मा स्पेस में दाखिल हो चुके थे। दूरदर्शन के कैमरे उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर थे। वो अंतरिक्ष में मौजूद राकेश शर्मा को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने पूछा- ऊपर से भारत कैसा दिखता है आपको? राकेश शर्मा दो पल के लिए रुके और फिर बोले, ‘बेशक, सारे जहां से अच्छा…’

4- राकेश शर्मा ने अपनी जिंदगी का 7 दिन 21 घंटे 40 मिनट का हिस्सा इस धरती से बाहर गुजारा।

5-राकेश शर्मा ने 30 बरस पहले योग को दुनिया की नजर और चर्चा में ला दिया था। राकेश शर्मा ने अपनी यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में योग के तीन सेशन किए थे। जीरो ग्रेविटी में. पहला 25 मिनट, दूसरा 35 मिनट और तीसरा 1 घंटे का।

6 –स्पेस यात्रा से लौटने के बाद राकेश शर्मा को HERO OF THE SOVIET UNION, सोवियत संघ का सर्वोच्च अवार्ड. अशोक चक्र. शांतिकाल में बहादुरी का सबसे बड़ा भारतीय अवार्ड इन दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

7 –राकेश शर्मा ने 1971 इंडो-पाक वार में भी भाग लिया।

8 –जब राकेश शर्मा भारत के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। उन्हें भारत की दाहिनी तरफ धुएं की लकीर दिखी. उन्हें शक हुआ, पोजीशन पता कर उन्होंने रिपोर्ट भेजी. सच में बर्मा के जंगलों में आग लगी थी. उसके बाद ही इस पर एक्शन लिया गया था.

9 – ये बात खूब फैली है कि राकेश शर्मा चांद पर भी कदम रखने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि राकेश शर्मा कभी चांद पर नहीं गए। अब तक कोई भी भारतीय नागरिक चांद की सतह पर नहीं पहुंच पाया है।

10 –दूरदर्शन ने इस लॉन्च का लाइव प्रसारण भी किया था।

By vandna

error: Content is protected !!