Happy birthday : प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन से सम्बंधित 10 विशेष बातें

बरेली लाइव डेस्क। भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बन चुका है। चंद्रमा से लेकर मंगल तक की दूरी माप चुका है। लेकिन इसके पीछे सबसे पहले कदम के रूप में रूस के अंतरिक्ष यान में बैठकर भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष में गये थे। आज राकेश शर्मा जी का 71वां जन्मदिन है। आइये आपको बताते हैं कि प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा जी के जीवन से सम्बंधित 10 विशेष बातें :-

1-राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पटियाला,पंजाब में हुआ।

2- रशियन रॉकेट सोएज T-11 ने 2 अप्रैल 1984 को उड़ान भरी। इस टीम के सदस्य थे राकेश शर्मा जी। भारत ने अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी,पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था।

3- राकेश शर्मा स्पेस में दाखिल हो चुके थे। दूरदर्शन के कैमरे उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर थे। वो अंतरिक्ष में मौजूद राकेश शर्मा को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने पूछा- ऊपर से भारत कैसा दिखता है आपको? राकेश शर्मा दो पल के लिए रुके और फिर बोले, ‘बेशक, सारे जहां से अच्छा…’

4- राकेश शर्मा ने अपनी जिंदगी का 7 दिन 21 घंटे 40 मिनट का हिस्सा इस धरती से बाहर गुजारा।

5-राकेश शर्मा ने 30 बरस पहले योग को दुनिया की नजर और चर्चा में ला दिया था। राकेश शर्मा ने अपनी यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में योग के तीन सेशन किए थे। जीरो ग्रेविटी में. पहला 25 मिनट, दूसरा 35 मिनट और तीसरा 1 घंटे का।

6 –स्पेस यात्रा से लौटने के बाद राकेश शर्मा को HERO OF THE SOVIET UNION, सोवियत संघ का सर्वोच्च अवार्ड. अशोक चक्र. शांतिकाल में बहादुरी का सबसे बड़ा भारतीय अवार्ड इन दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

7 –राकेश शर्मा ने 1971 इंडो-पाक वार में भी भाग लिया।

8 –जब राकेश शर्मा भारत के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। उन्हें भारत की दाहिनी तरफ धुएं की लकीर दिखी. उन्हें शक हुआ, पोजीशन पता कर उन्होंने रिपोर्ट भेजी. सच में बर्मा के जंगलों में आग लगी थी. उसके बाद ही इस पर एक्शन लिया गया था.

9 – ये बात खूब फैली है कि राकेश शर्मा चांद पर भी कदम रखने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि राकेश शर्मा कभी चांद पर नहीं गए। अब तक कोई भी भारतीय नागरिक चांद की सतह पर नहीं पहुंच पाया है।

10 –दूरदर्शन ने इस लॉन्च का लाइव प्रसारण भी किया था।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago