न्यूयॉर्क। अपने यूजर्स को आकर्षित करने की दिशा में फेसबुक ने एक और प्रयास किया है। कॉलिंग, चैटिंग, तरह-तरह के गेम की सुविधा के बाद फेसबुक शतरंज खेलने का मौका भी दे रहा है। शतरंज खेलने की यह सुविधा फेसबुक मैसेंजर पर दी गई है।
खबरों के मुताबिक, आप मैसेंजर में किसी से बात करते हुए उसके साथ शतरंज भी खेल सकते हैं। मैसेंजर पर शतरंज खेलने के लिए आपको “एट द रेट एफबीचेस प्ले” में जाना होगा और बोर्ड पर अपनी चाल चलने के लिए प्रत्येक कमांड की पहचान करनी होगी।
इसमें प्यादे से लेकर वजीर तक की चाल के लिए अलग-अलग कमांड है। अगर आप खेलते हुए कहीं किसी कमांड को लेकर अटक जाते हैं तो टेक्स्ट फील्ड में जाकर सहायता ले सकते हैं। टेक्स्ट फील्ड में पहुंचते ही आपको अलग-अलग कमांड और अन्य जानकारियों की सूची मिल जाएगी।
अब आप फेसबुक के मैसेंजर एप पर भी गेम का आनंद उठा सकते हैं। मैसेंजर को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के लिए खोलते हुए सोशल साइट फेसबुक ने पहला गेम डूडल ड्रॉ लांच किया है। एंड्रॉयड और आइफोन इस्तेमाल करने वाले इस गेम का लुत्फ उठा सकेंगे।
गेम सीधे मैसेंजर के मेन्यू में मिलेगा और इसे गूगल प्ले से डाउनलोड करना होगा। इस कदम के साथ कंपनी ने बाहरी एप्स के लिए रास्ता खोलने का संकेत दिया है। मैसेंजर के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी वीचैट, लाइन और वाइबर लोगों को ऐसे गेम उपलब्ध कराते हैं। इससे जहां एक ओर कंपनी के लिए राजस्व का अन्य रास्ता खुलता है, वहीं लोग उस वक्त भी एप का इस्तेमाल करते रहते हैं, जब उन्हें चैट नहीं करना होता।