इलाहाबाद। शिक्षक बनने का सपना संजोये प्रशिक्षित युवाओं के लिए खुशखबर है। इसी माह प्रदेश में 68500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू होने वाली है। इसके लिए 25 जनवरी से आवेदन किये जा सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को हो सकती है। बता दें कि 10 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं। इसके दो दिन बाद अर्थात 12 मार्च को मंडलस्तर पर शिक्षक भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है।
शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) लखनऊ को संभावित तिथियां भेज दी हैं ताकि जरूरी तैयारी की जा सके। एनआईसी अब आवेदन के लिए साफ्टवेयर तैयार करेगा और फिर उसकी सिक्योरिटी ऑडिट कराई जाएगी।
ये है आवेदन करने का संभावित कार्यक्रम
संभावित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से लिये जाएंगे। परीक्षा का विज्ञापन 23 जनवरी को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण पांच फरवरी तक होंगे और फीस जमा करने की अंतिम तिथि सात फरवरी प्रस्तावित है। ऑनलाइन फार्म पूरा करने की आखिरी तारीख नौ फरवरी होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 13 से 15 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम तीन सप्ताह तैयारियों में लग जाएंगे।