दिल्ली। उ.प्र. राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. ने तकनीशियनों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञाप्ति जारी की है। कुल विज्ञापित 592 पदों में इलेक्ट्रीशियन के 237 पद, फिटर के 237 पद और इन्सट्रूमेंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स के 118 पद शामिल हैं। ये सभी पद तकनीशियन ग्रेड-2 के हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
इसके अतिरिक्त फिटर अथवा इलेक्ट्रिशियन पद के उम्मीदवारों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और (DOEACC) द्वारा 80 घंटे का कंप्यूटर कोर्स का सीसीसी प्रमाणपत्र आवश्यक है। उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 01 जुलाई 2015 से की जाएगी।
सिर्फ ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त, 2015 तक :-
चयनित उम्मीदवारो को वेतनमान के तौर पर पे बेंड-1 के अनुसार 5,200 से 20,200 रुपये वेतनमान एवं 2,600 रुपये अन्य भत्तों के रूप में देय होगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त, 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर निर्दिष्ट नियमानुसार आवेदन की प्रक्रिया का पूरा करें। आवेदन शुल्क के तौर पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये जमा करने होंगे।
अभ्यर्थियों को सुचित किया जाता है कि आवेदन फॉर्म में प्रस्तुत ई-मेल एवं मोबाइल नंबर का संचालन चयन प्रक्रीया के अंतिम परिणाम आने तक जारी रखें। साक्षात्कार के समय आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रति अपने साथ रखें। आवेदन करने एवं अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर लॉग ऑन करें।