यूपी की बेटी ने बनाई ‘रेप प्रूफ पैंटी’, पहुंचाएगी दरिंदों को जेल

नई दिल्ली: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की सीनू कुमारी ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की है। जो कि इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस है,पैंटी में स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है,जीपीआरएस सिस्टम और रिकॉर्डर भी लगा है सीनू कुमारी की बनाई ये ‘रेप प्रूफ पैंटी दुष्कर्म करने वालो को जेल भेजने में मददगार साबित हो सकती हैं।

सीनू कुमारी जो की बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा हैं कुछ ऐसा करना चाहती थी,जिससे महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं न हों।इसी जज्बे के साथ सीनू ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की।19  साल की सीनू ने बताया, “मैं रोजाना हो रही रेप की घटनाओं से दुखी थी। एक दिन सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या की खबर ने झकझोर कर रख दिया था। उसी वक्त मैंने ठान लिया था कि मुझे कुछ करना है।

सीनू ने कहा, “बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट हूं, कई तरह के मॉडल बनाती रहती हूं।सोचा, क्यों न इस तरह की पैंटी बनाई जाए, जिससे रेप रोकने में मदद मिल सके।एक महीने की मेहनत के बाद मैंने यह पैंटी तैयार की।”

रेप प्रूफ पैंटी की खूबियां

यह कोई आम पैंटी नहीं है, बल्कि नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस पैंटी है, जिसमें स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है।लोकेशन की सही जानकारी बताने के लिए इसमें जीपीआरएस सिस्टम है और घटनास्थल की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर भी लगा है।

पासवर्ड के बिना खोलना नामुमकिन

सीनू ने इस पैंटी के उपकरण के बारे में बताते हुए कहा, “इसमें एक स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड के बिना नहीं खुल सकता. यह पैंटी ब्लेडप्रूफ कपड़े की बनी है, जिसे चाकू या किसी भी धारदार हथियार से काटा नहीं जा सकता और न ही जलाया जा सकता है। इसमें एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा और जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। पैंटी में रिकॉर्डर भी लगा है, जिसमें घटनास्थल की सारी बातें रिकॉर्ड हो जाएंगी। ”

5,000 रुपये तक का खर्च आया तैयार करने में

सीनू कुमारी के अनुसार , यह मॉडल और भी बेहतर हो सकता है। इसमें विभिन्न कंपनियों की मदद से और सुधार किया  जा सकता है. इस पैंटी मॉडल को तैयार करने में  5,000 रुपये तक का खर्च आया है.  सीनू ने कहा  कि इस मॉडल में और सुधार के बाद बाजार तक आने में इसकी कीमत आम पैंटी की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन सरकार से उम्मीद है कि वह महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे गरीब महिलाओं तक भी पहुंचाने में मदद करेगी। ”

केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने की तारीफ

रेप प्रूफ पैंटी बनाने की बात  जब केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी तक बात पहुंची, तो उन्होंने सीनू के इस मॉडल को सराहा और उन्हें भविष्य में आमजन की सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील रहने की शुभकामनाएं दीं।

पैंटी का पेटेंट कराने के लिए किया आवेदन

सीनू ने इस पैंटी का पेटेंट कराने के लिए आवेदन इलाहाबाद स्थित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) के पास भेजा है। सीनू के अनुसार , वह रेल दुर्घटना से बचने में सहायक एक उपकरण पर भी काम कर रही हैं, जो बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।

 

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

5 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago