CBSE

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 6 से 12 में दो नए कोर्स कोडिंग और डाटा साइंस लॉन्च किए हैं। कक्षा 6 से 8वीं तक कोडिंग जबकि 9 से 12वीं तक डाटा साइंस पढ़ाई जाएगी। ये दोनों पाठ्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से शुरू किए जा रहे हैं। सीबीएसई नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को ध्यान में रखते हुए इन पाठ्यक्रमों को शुरू कर रहा है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओँ में अगली पीढ़ी के कौशल का निर्माण करना है।

शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को एक टवीटकिया है, “हमने नई शिक्षा नीति 2021 के तहत विद्यालयों में कोडिंग और डेटा साइंस को लॉन्च करने का वादा किया था। आज मैं बेहद खुश हूं कि सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर अपना वादा पूरा किया है।” 

सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कोडिंग और डेटा साइंस पर नया पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम हमने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में विकसित किया है।, हम एक ऐसी दुनिया की तरफ बढ़ रहे हैं, जो टेक्नोलॉजी पर ज्यादा निर्भर होगा। इसलिए यह जरूरी है कि हम ऐसे स्किल्स लोग तैयार करें, जो इस युग में सफलता पा सकें।

कोडिंग और डेटा साइंस में सप्लीमेंट्री पुस्तिकाओं को एनसीईआरटी पैटर्न और संरचनाओं के अनुसार डिजाइन किया गया है। स्कूली पाठ्यक्रम में कोडिंग और डेटा साइंस की शुरुआत शिक्षा में एक उभरती हुई प्रवृत्ति साबित होगी।

error: Content is protected !!