लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी और गैर-सरकारी बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। ऑफलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 19 मई, 2021 को किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2021 (UP BEd JEE 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन 15 मार्च तक भरे जा सकते हैं।
नोटिफेकेशन के अनुसार के विलंब शुल्क के साथ 16 से 22 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मई को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 20 से 25 जून के बीच जारी होगा जबकि ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। नए सत्र की शुरुआत 2 अगस्त से होगी।
आवेदन के लिए योग्याता
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी वर्ग में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ यूजी या पीजी डिग्री होल्डर होना चाहिए। बीई या बीटेक में गणित और साइंस में विशेषज्ञता वाले छात्रों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ यूजी या पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए।