प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2021-22 का वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर सोमवार की शाम जारी कर दिया। इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित हैं। प्रायोगिक यानी प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी 2022 के आखिरी सप्ताह में होंगी। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नवंबर के तीसरे सप्ताह में होगा। कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में कराई जाएंगी। आगामी सत्र शैक्षिक सत्र अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो जाएगा।
एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विद्यालयों को 15 जनवरी तक निर्धारित कोर्स पूरा करना होगा। हालांकि बोर्ड द्वारा जारी तिथियां कोविड-19 के हालात और समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप होंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को शैक्षिक सत्र 2021 -22 का एकेडमिक कैलेंडर भेज दिया गया है। साथ ही इस कैलेंडर के अनुसार विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन शुरू कराने का निर्देश भी दिया गया है।
गौरतलब है किसत्र की शुरुआत 20 मई 2021 से ऑनलाइन शिक्षण के साथ हो चुकी है। प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं भी 16 अगस्त से शुरू कर दी गई हैं। दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो नवंबर के द्वितीय सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं करा ली जाएंगी। इसके अलावा तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक की लिखित परीक्षा होगी। अंकपत्र परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का समय दिसंबर का दूसरा सप्ताह निर्धारित किया गया है।
कक्षा 9, 10, 11, 12 का ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य भी समय से पूरा करने का निर्णय लिया गया है। 24 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। फरवरी के पहले सप्ताह में प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा तथा कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह तक प्री बोर्ड परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…