लखनऊ। (Engineering College Exam UP 2021) उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों तथा इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला किया है। प्राविधिक शिक्षा के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इस बार सभी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी। खास बात यह कि इस साल की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र में सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ सरकार विश्वविद्यालयों की स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक की प्रथम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराई जाएंगी। बाकी परीक्षाएं जुलाई के आखिरी सप्ताह में होंगी।

error: Content is protected !!