भमोरा (बरेली)। घर से डयूटी ज्वाईन करने जा रहे बैंक कर्मी की आंवला-भमोरा मार्ग पर इफको मेन गेट के पास अज्ञात वाहन के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गयी। साथी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विशेष द्विवेदी निवासी बदायूॅ ने बदायूं के बिल्सी निवासी अरविन्द पुत्र विजय शंकर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मुजरिया बदायूं में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यकरत थे। वह मूलतः बलिया जिले के थाना बहेरिया क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट सुरेमान के रहने वाले थे। उसका ट्रान्सफर मुजरिया से बिनाबर हुआ था। गुरुवार सुबह अरविन्द अपनी मोटर साईकिल से बिल्सी से आंवला होते हुए बिनाबर जा रहे थे।
इफको मेन गेट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अरविन्द बुरी तरह कुचल गया।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस के साथ सीओ आंवला व एसडीएम आंवला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अरविन्द की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया अरविन्द 5 भाईयों में सब से बड़ा था। ढाई साल पूर्व बैंक में नौकरी लगी थी। अरविन्द अविवाहित था।