आंवला लोकसभा सीट , loksabha election 2019, आंवला , bareilly news, bareilly live,

आंवला (बरेली)। आंवला लोकसभा सीट पर तीसरे चरण को लेकर मतदान जारी है। अल सुबह ही लोग घरों से निकले और बूथ तक पहुंचे। यहां भी युवा वोटरों के अलावा बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। सुबह नौ बजे तक आंवला लोकसभा सीट पर 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 32.7 हो गया था।

आंवला लोकसभा सीट पर 17,83,792 मतदाता आज अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन वोटर्स के हाथों में चुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने की ताकत है। आंवला में कुल वोटर की संख्या 17,83,792 है। इसमें पुरुष वोटर 9,75,553, महिला वोटर 8,08,152 और ट्रांसजेंडर की संख्या 87 है।

8 लाख महिलाएं करेंगी वोट की चोट

आंवला लोकसभा सीटों पर महिला वोटरों की संख्या 8,08,152  है। ऐसे में इस चुनाव में महिलाओं की भी बड़ी भूमिका होगी। साथ ही युवा मतदाताओं की संख्या भी काफी है। साफ है कि इस चुनाव में महिला वोट और युवा वोटरों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दारोमदार भी होगा। 

आंवला लोकसभा 

कुल वोटर17,83,792
पुरुष वोटर9,75,553
महिला वोटर8,08,152
ट्रांसजेंडर87

आंवला लोकसभा पर यह हैं मैदान में

धर्मेंद्र कश्यप  भारतीय जनता पार्टी 
रुचिवीराबहुजन समाज पार्टी
कुंवर सर्वराज सिंहइंडियन नेशनल कांग्रेस
मोहम्मद अतीक नेशनल 5050 फ्रंट
इरशाद अंसारी एडवोकेट वंचित समाज इंसाफ पार्टी
ऋषि पाल जनशक्ति एकता पार्टी
दिनेश कुमारहिंदुस्तान निर्माण दल
धर्मेंद्र कुमार शिवसेना
प्रमोद कुमार यादव भारतीय कृषक दल
प्रीति कश्यपराष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
रामपाल शाक्यबहुजन मुक्ति पार्टी
सुनील कुमारप्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
लक्ष्मीनिर्दलीय
हेमेंद्र पाल सिंहनिर्दलीय
error: Content is protected !!