बरेली , आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, Bareilly news, BareillyLive,

Mercedes-Maybach-S600-Guardनई दिल्ली। सुरक्षा का प्रतीक मानी जाने वाली मर्सिडीज मैबेक एस600 गार्ड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मर्सिडीज की यह गोलियों और ग्रैनेड हमले को झेल सकने वाली बुलेटप्रूफ कार है। मर्सिडीज कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति हमेशा सुरक्षित रहेगा। उस पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा। यह गोलियों से लेकर धमाकों तक से लोगों को बचा लेगा। इसमें सुरक्षा इंतजामों में बड़े खास कलपुर्जों का इस्‍तेमाल हुआ है।

 जबरदस्त फीचर्स- मर्सिडीज मैबेक एस600 गार्ड को लेकर कंपनी का कहना है कि इसके फीचर्स काफी शानदार है। जर्मनी में बनी मेबैक एस600 गार्ड में 6 लीटर वाला ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगाया गया है। जिससे 523 बीएचपी की पावर और 830 एनएम टॉर्क पैदा होता है। इसकी बॉडी विंडोज पॉली कार्बोनेट कोटिंग से बनी हैं। इसके अलावा इस कार में अंडर बॉडी आर्मरिंग भी दिया गया है जो कि इसके नीचे होने वाले धमाके से बचाता है। यह कार महज 7.9 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है।
ajmera BL 2016-17सर्वोच्च ब्लास्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग- Mercedes maybach s600 guard कार को सर्वोच्‍च बलास्टिक प्रोटेक्‍शन वीआर10 रेटिंग दी गई है। जो कि इसके सुरक्षित होने का एक बड़ा सबूत है। यह रेटिंग सुरक्षित गाडियों को ही मिलती है। हाल ही में Delhi Auto Expo 2016 में वीआर9 लेवल की बलेस्टिक प्रोटेक्‍शन वाली मैबेक एस600 गार्ड पेश किया गया। यह कार ग्रैनेड और रॉकेट हमले को भी झेलने वाली है।

By vandna

error: Content is protected !!