कैलिफोर्निया। भारत सरकार द्वारा लांच किए गए आयोग्य सेतु एप (Aayogya Setu App) के बेहतर नतीजे सामने आने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) भी ऐसा ही एक एप लांच करने की योजना बना रहा है जिससे लोग यह पता लगा सकेंगे कि कहीं वह कोरोना संक्रमित तो नहीं हैं। इसके साथ ही WHO एक ब्लूट्रूथ आधारित कांट्रैक्ट ट्रेसिंग फीचर पर भी विचार कर रहा है। गौरतलब है कि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी आरोग्य सेतु एप जैसा ही एप तैयार किया है, जो सफलतापूर्वक काम रहा है। 

 WHO के मुख्य सूचना अधिकारी बर्नार्डो मारियानो के मुताबिक, “गरीब देशों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे इस एप में लोगों से उनके लक्षणों के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद एप उन्हें यह जानकारी देगा कि वे कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं। टेस्ट कैसे किया जा सकता है, इस तरह की अन्य सूचनाएं देश के आधार पर मिल सकेंगी। इस एप का वर्जन सभी एप स्टोर पर जारी किया जाएगा लेकिन कोई भी देश एप की तकनीक लेने और उसमें सुविधाओं को जोड़ने में सक्षम होगा”। WHO को उम्मीद है कि उसका एप दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के देशों के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यहां ना केवल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है बल्कि इन देशों के पास एप विकसित करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं।

WHO द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में 87,729 नए केस सामने आए हैं जबकि 5,429 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,759,967 मामले सामने आ चुके हैं। विश्‍व में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 259,474 हो गई है।

WHO ने चेतावनी दी है किलॉकडाउन में राहतों के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। 

error: Content is protected !!