प्रयागराज, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा,up-board-reaults,

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 जून से 28 जुलाई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) का गठन होगा।

छात्र-छात्राएं परीक्षा से सबंधित अपनी समस्याओं (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) के लिए यहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क करके समाधान पा सकते हैं। संबंधित परीक्षार्थी ई-मेल या दूरभाष से भी पूछताछ कर सकते हैं। 

आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन देना होगा। हर साल परिणाम घोषित होने के बाद तीन दिन तक अवकाश रहता था और इसके बाद ग्रीवांस सेल खुलती थी। लेकिन 2019 से बोर्ड ने परिणाम घोषित होने के दूसरे दिन से ही ग्रीवांस सेल खोलना शुरू कर दिया है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि संपूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराने पर शिकायत पर कोई कार्रवाई संभव नहीं होगी।

ई-मेल/फोन नंबर से करें पूछताछ

कार्यालय नाम ————- दूरभाष——– ई-मेल
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज- 0532-2423265 – [email protected]
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ – 0121 – 2660742 [email protected]
क्षेत्रीय कार्यालय बरेली – 0581- 2576494 – [email protected]
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी – 0542- 2509990 – [email protected]
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर – 0551 – 2205271 – [email protected]
मुख्यालय प्रयागराज – 0532 – 2623182 – [email protected]

By vandna

error: Content is protected !!