आज का पंचांग 30 जुलाई 2019 मंगलवार, माह – श्रावण, तिथि – त्रयोदशी ,नक्षत्र – आद्रा,पक्ष – कृष्ण ,योग – हर्शण,वार – मंगलवार,Rahu kaal,bareillylive,bareillynews,bareilly ki aawaz,

sunny leone1नयी दिल्ली। पोर्न इंडस्ट्री से बालीवुड में आई अभिनेत्री सनी लियोनी मुश्किल में फंस सकती हैं। मुंबई में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सनी लियोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले पुणे में भी उनके खिलाफ एक एफआई दर्ज हुई थी।

मुंबई के डोंबिवली की महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि सनी लियोनी अपने नाम से एक वेबसाइट चला रहीं, जिस पर अश्‍लीलता परोसी जा रही है। उनकी वेबसाइट भारतीय संस्कृत और समाज को बर्बाद कर रही है। यह शिकायत थाणे पुलिस स्टेशन पर की गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, थाणे पुलिस ने मामले में कहा है कि अभी सनी लियोनी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती और ना ही उनकी साइट ब्लॉक की जा सकती। हिंदू जनजागृति समिति के काम करने वाली अंजलि पालन ने अपनी शिकायत के माध्यम लियोनी पर आरोप लगया है है कि वे साइट पर अपने पोर्न वीडियो डालकर समाज में फूहड़ता को बढ़ावा दे रही हैं।

अंजलि ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद सनी लियोनी की साइट देखी है जिसमें उन्हें बहुत ही ज्यादा अश्‍लील सामग्री मिली है। सनी लियोनी के खिलाफ आपीसी की धारा 292 के तहत अश्‍लील और अभद्र विज्ञपन के प्रदर्शन, धारा 292ए, 294 पब्लिक प्लेस में अश्‍लील काम करने के लिए लगाया गया है। इन धाराओं के तहत तीन साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

sunny leolneआईटी एक्ट की धारा 67 के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्‍लील सामग्री के प्रकाशन का मामला दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने वाले को पांच साल की जेल या 10 लाख रुपए तक जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

इसके अलावा सनी लियोनी के खिलाफ महिलाओं का गलत प्रतिनिधित्व करने के कानून की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत दो साल तक की जेल या 2000 रुपए जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोनी ने अपनी साइट 28 जनवरी 2001 को शुरू की थी जो 28 जनवरी 2020 तक एक्‍सपायर होगी। सनी लियोनी की इस वेबसाइट पर रोजाना करीब 29,700 विजिटर रोज पहुंचते हैं। लियोनी की इस पोर्न साइट को सबसे ज्यादा देखने वाले लोग भारत के ही हैं। इस साइट पर आने वाले 71 प्रतिशत लोग भारतीय होते हैं।

भारतीयों के बाद पाकिस्तान के लोग हैं जिनका प्रतिशत 8.8 है। वहीं पाकिस्तान के बाद बंग्लादेश के लोग सबसे ज्यादा इस साइट पर आते हैं जिनका प्रतिशत 5.7 है। इसके बाद अमेरिका और श्रीलंका के लोग सनी लियोनी की साइट देखते हैं।

sunny leone3खास बात यह कि पिछले एक महीने में सनी लियोनी की साइट में करीब 2.7 प्रतिशत फेसबुक के जरिए पहुंचे है। जिससे यह माना जा रहा है कि यह साइट सोशल मीडिया के जरिए लोगों आकर्षित करती है और फेसबुक में सनी लियोनी की वीडियो और फोटो एक महीने में 1400 शेयर की जा चुकी हैं। वेबसाइट सनी लियोनी डॉट कॉम कनाडा के क्यूबेक स्थित एक गामा सर्वर पर चल रही है। इस साइट का डोमेन नाम फ्लोरिडा की एक कंपनी ने लिया है जिसका रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से प्राइवेसी नियमों के तहत हुआ है।ले‌किन जब भी किसी वेबसाइट का डोमेन नाम आप रजिस्टर कराते हैं तो आपको अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं देनी होती हैं। लेकिन यह वेबसाइट अपना नाम न बताने के शर्त पर रजिस्टर करा रखी है और उस शर्त के लिए एक विशेष राशि का भुगतान भी करना होता है।

Ajmera BLIVE1

By vandna

error: Content is protected !!