mayawatiलखनऊ,10 फरवरी। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव गुंडागर्दी के बूते जीतने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि ऐसा करके सपा ने कुछ संतुष्टि जरूर हासिल कर ली होगी लेकिन इससे सपा और उसकी सरकार की छबि और भी ज्यादा खराब हुई है। लोगों की निगाह में सपा नेतृत्व का ग्राफ और भी ज्यादा गिरा है।

मायावती ने प्रदेश में बसपा की सभी इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जनता द्वारा चुने गये जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बसपा अव्वल रही थी लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के ’अप्रत्यक्ष चुनाव‘ से सपा ने सत्ता और सरकारी मशीनरी एवं आपराधिक तत्वों का बडे पैमाने पर इस्तेमाल किया।

ajmera Leader BAMC
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इन हालात के मददेनजर यह कहा जा सकता है कि सपा सरकार के बाकी बचे दिनों में प्रदेश की जनता को और भी ज्यादा बुरे दिन देखने पडेंगे। मायावती ने कहा कि इन विपरीत व कठिन परिस्थितियों के बावजूद बसपा के लोगों को हर स्तर पर पीडित लोगों की यथासंभव सहायता पहले की तरह जारी रखनी होगी ताकि पीडित लोगों की उम्मीदों पर बसपा विपक्ष में रहते हुए भी खरी उतरी है।

By vandna

error: Content is protected !!