बरेली। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनकर लौटे कैण्ट विधायक राजेश अग्रवाल व आंवला विधायक धर्मपाल सिंह का शहर में जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बता दें कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजेश अग्रवाल को वित्तमंत्री तथा धर्मपाल सिंह को सिंचाईमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
मंत्री बनने के बाद पहली बार शहर लौटे मंत्रियों का फतेहगंज पूर्वी में भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, दुर्विजय सिंह शाक्य, मोहित कपूर, संजीव कुमार, मनीष अग्रवाल, आशीष सिंह, अतुल भारद्वाज, रजत प्रताप सिंह, पुनीत सक्सेना आदि ने स्वागत किया।
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से दोनों मंत्रियों का रोड शो शुरू हुआ जो नकटिया, सेटैलाइट, श्यामगंज, साहू गोपीनाथ, मटकी चैकी, रोडवेज बस स्टैण्ड होते हुये कालीबाडी स्थित मां काली दरबार में शीश झुकाकर मां का अशीर्वाद लिया। इस दौरान उनका जगह जगह स्वागत हुआ। विधायक धर्मपाल सिंह का आंवला में जगह-जगह स्वागत किया।