नयी दिल्ली तस्वीरें जो आपको हैरान कर देंगी 35 साल की मिर्जाना सर्बिया की हैं. जो अपने पेट की गांठ बांध लेती है.मिर्जाना कीका (Mirjana Kika Milosevic) नाम की यह लड़की करती है हैरान कर देने वाला काम। यह अपने पेट में गांठ बांध लेती है.कीका फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं और उनके लगभग 93 हजार फॉलोअर्स हैं। आप परेशान हों उससे पहले बता दें कि मिर्जाना मेकअप आर्टिस्ट हैं। यह मिर्जाना की कला ही है जिसे देख। कर बिल्कुल अहसास नहीं होता कि हम जो देख रहे हैं वो सच है या इल्यूजन। उनकी कला देख हर कोई हैरान रह जाता है।
मिर्जाना ने 11 साल की छोटी उम्र में पहली पेंटिंग की थीऔर 27 साल की उम्र तक वो काफी फेमस हो गईं। कीका अपनी पेंटिंग के बहुत से वीडियो बना चुकी हैं। कीका स्किन इल्यूजनिस्ट हैं और इल्यूजन भरी पेंटिंग करती हैं। अपने काम में माहिर कीका अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं।
कीका की इस कला के हम तो कायल हो गए, आप का क्या कहना है?