Miss Universe, South Africa's Demi Lie Nell Petersलास वेगस, 27 नवंबर । महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वाली दक्षिण अफ्रीका की डेमी-लाई नेल पीटर्स वर्ष 2017 की मिस यूनिवर्स (ब्रह्मांड सुंदरी) बनी हैं।भारत की तरफ से चेन्नई की श्रद्धा शशिधर खिताब की दौड़ में थीं, लेक‍िन वह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं।इस प्रतियोगिता में 92 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा ल‍िया था

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया ।

भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी। वह मीडिया से स्नातक हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था।

अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की। इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया।

error: Content is protected !!