बरेली, 15 जनवरी। बरेली के सैकड़ों युवा, छात्र और अन्य लोग आगामी 24 जनवरी को कैण्ट क्षेत्र में सुबह दौड़ना शुरू करंेगे। ये दौड़ते हुए कई किमी की दूरी तय करेंगे। क्योंकि छावनी परिषद बरेली द्वारा 24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे कैण्ट स्थित ध्यानचन्द्र स्पोर्ट स्टेडियम से एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी बरेली छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। आयोजन में वित्तीय सहयोग इन्वर्टिस विश्वविद्यालय कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन में देशभक्ति की भावना, राष्ट्रीय एकता, सोहार्द्र व स्वच्छ भारत अभियान को गतिशील बनाने हेतु युवा वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, स्कूली छात्र छात्राएं भाग ले सकते है। बताया कि मिनी मैराथन ध्यानचन्द्र स्टेडियम से शुरू होकर शास्त्री चैक, फ्लैग स्टाफ हाउस, विशप कोनराड (सीनियर वर्ग) गांधी बाग, जेएलए आफिसर मैस, वृन्दावन गेस्ट हाउस, जेआरसी मैस, डीसीए कालोनी निकट बंगला नंम्बर 17 शास्त्री चैक से होते हुये पुनः मेजर ध्यान चन्द्र स्पोर्ट स्टेडियम को पहुचेगी। मिनी मैराथन में दौड को कुल 10 श्रेणियों रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार की धनराशि 2000, द्वितीय पुरस्कार की 1500 व तृतीय पुरस्कार की धनराशि 1000 रूपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन दौड हेतु पंजीकरण कोई भी छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से छावनी परिषद द्वारा संचालित आर एन टैगौर इण्टर कालेज में तथा अन्य सभी वर्गो के प्रतिभागी सीधे तौर पर अपना पंजीकरण छावनी परिषद कार्यालय में 20 जनवरी तक निःशुल्क करा सकते है। 21 व 22 जनवरी को छावनी परिषद के कार्यालय में चेस्ट नम्बर का वितरण किया जायेगा।
mairathan race ke liye puraskaar rashi badai jaa sakti hai 10000 first second ko 5000 third ko 2500 agar aap yeh chate ho to mere se sampark kar sakte hai 7802713121 ya mujhe email kar sakte hai
Dear Rajeev Ji, your opinion is undoubtedly very nice. kindly contact to cantonment board.